शुक्रवार, 24 मई 2024

पीले दांतों को सफेद बनाने के लिए अपनाएं ये तरीके

नमस्कार दोस्तों, आपका स्वागत हमारे हिंदी ब्लॉग में आज में आपको पीले दांतों को सफेद करने का घरेलू उपाय बताने वाले हैं जिससे आप आपनी दांतों को सफेद कर पाएंगे । 


मोती जैसे चमकते दांत लोगों को काफी पसंद होते हैं लेकिन कई बार नियमित ब्रश करने से भी दांत साफ़ नहीं हो पाते हैं जिससे दांतों में गंदगी जमा होने के साथ दांतों पर पीलापन भी हो जाता है।

दांतों पर जमा गंदगी के कारण कई लोगों को शर्मिंदा भी होना पड़ता है कई लोग दांतों पर जमा गंदगी के कारण खुल कर हँसते भी नहीं है ऐसे में दांतों को साफ़ रखना बहुत आवश्यक हो जाता है। 

दांतों से गंदगी हटाने के लिए लोग कई तरह के टू पेस इस्तेमाल करने के साथ बार बार डेंटिस्ट के भी चक्कर लगाते रहते हैं लेकिन कई बार इतना सब करने के बाद भी उन्हें मन मुताबिक रिजल्ट नहीं मिल पाता है । इसीलिए आज मैं आपको पीले दांतों को सफेद करने का सही तरीका बताने जा रहा हूं 

पीले दांतों को सफेद बनाने के लिए अपनाएं ये तरीके

 दांत को साफ़ रखने के लिए नमक का इस्तेमाल भी किया जा सकता है नमक दांतों से बैक्टीरिया को हटाकर पीले पन को दूर करने में भी मदद करता है। नमक से दाँतों को साफ़ आसानी से घर पर ही कर सकते हैं । 

सरसों के तेल से 2 मिनट में दूर करें दांतों का पीलापन 

यदि आप अपनी दांतों पीलापन को लेकर पीड़ित है और आप कहते है अपनी दांतों पर चमक लाएं तो नीचे दिए गए घरेलू अनुष्का का पालन करें । 

1.नमक और सरसों का तेल दांतों पर चमक लाएं 

 नमक और सरसों के तेल से दांतों का पीला पन और बदबू आसानी से हटाई जा सकती है। नमक और सरसो के तेल से दांत साफ़ करने के लिए 1 चुटकी नमक या सेंधा नमक ले उसके बाद हाथ की उंगलियों की मदद से दांतों पर लगाएं इससे पीला पन दूर हो जाएगा । 

2.दांतों को साफ रखने के लिए नमक और बेकिंग सोडा का यूज करें

नमक और बेकिंग सोडा को मिला कर भी दांतों को आसानी से साफ़ किया जा सकता है यह मिश्रण दांतों पर जमा पीलापन को हटाने के साथ दांतों को स्वस्थ रखने में भी मदद करेगा।

3.नमक और नींबू का रस से दांतों पर चमक लाएं

नमक और नींबू का रस लगाने से भी दांतों का पीला पन आसानी से दूर किया जा सकता है ऐसा करने से दाँतों की बदबू दूर होगी और जमा गंदगी भी साफ होगी।

4.नमक और हल्दी से पीले दांतों को सफेद बनाए 

सर्दियों में नमक , हल्दी और सरसों का तेल की मदद से दांतों को साफ किया जा सकता है ऐसा करने से दातों से बैक्टीरिया काम होंगे मसूड़े की सूजन और दांतों का पीलापन भी दूर होगा । 

निष्कर्ष – पीले दांतों को सफेद बनाने के लिए अपनाएं ये तरीके 

दोस्तों यदि आप ऊपर बताए गए तरीको को सही से फॉलो कर लिया तो में आपको गारंटी दिलाता हूं की कुछ दिनों में आपकी पीले दांतों को सफेद हो जाएगा । अगर आपको आज की पसंद आई हो तो आपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें। 


कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment

×