गुरुवार, 29 अगस्त 2024

दो फोटो जोड़ने वाला ऐप्स डाउनलोड | do photo jodne wala apps

दोस्तों यदि आप एक साथ दो फोटो को जोड़ना चाहते है या दो फोटो जोड़ने वाला ऐप्स की तलाश कर रहे है तो आप बिल्कुल सही लेख पर आए है आज में आपको do photo jodne wala app के बारे ने बताने वाले है । 


इंटरनेट पर आपको Photo Jodne Wala Apps आपको कई सारे मिल जाएंगे लेकिन आज की में इस पोस्ट हम आपको 10 ऐसे फोटो जोड़ने वाले ऐप के बारे में बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप आसानी से किसी भी फोटो को एक साथ जोड़ सकते है । और आपको पता भी नहीं चलेगा यह दोनों फोटो अलग - अलग जगह पर खींचा गया है आपको लगेगा यह दोनों फोटो एक साथ क्लिक किया गया है । 

दो फोटो जोड़ने वाला ऐप्स डाउनलोड | do photo jodne wala app 

यहां में आपको कुछ विशेष Apps के बारे में बताऊंगा जिसकी हेल्प से आप दो फोटो को जोड़ने के साथ - साथ और भी फोटो को एक साथ जोड़ सकते है । 

1.PicsArt से दो फोटो जोड़े 



दोस्तों यदि देखा जाए तो PicsArt एक ऐसी ऐप है जिसकी मदद से हम किसी भी फोटो को एक साथ दो फोटो जोड़ सकते है और इस ऐप के बारे में हर कोई जानता है और आप नहीं जानते है तो आपके जानकारी के लिए बताना चाहूंगा। यह ऐप को 500 मिलियन से अधिक लोगों ने इस ऐप को डाउनलोड किया है । 

इस ऐप की सबसे खाश बात यह है की इसका इंटरफेस बिल्कुल सिंपल है और इसका इस्तेमाल बच्चा भी कर सकता है इस ऐप में आपको background remover, AI filters, collages , इसके साथ - साथ वीडियो एडिटिंग भी कर सकते है ।

  1. PicsArt का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले Play Store से इस ऐप को डाउनलोड करें। 
  2. अब आप जिस भी फोटो को एक साथ जोड़ना चाहते है चयन करें और अपना हिसाब से जहां मर्जी सेट करें और फिर save करे। 
                        Download 

2.Canava से दो फोटो को एक साथ जोड़ 



दोस्तों आपने Canava के बारे में कही न कही जरूर सुना होगा यह आप पॉपुलर दो फोटो एक साथ जोड़ने वाला ऐप है अगर देखा जाए तो इस ऐप का इस्तेमाल 100 मिलियन से अधिक लोगों ने यूज किया है और इस ऐप की रेटिंग की बात करें तो 4.5 की है जो सबसे अच्छी बात हैं । 

इस ऐप की फीचर की बात करें तो इसमें आपको all collage template देखने को मिल जाता है उसके साथ Photo effects , Image enhancer. , Add frames to photos, Online video recorder , दिए गए है जिससे आप अपनी फोटो को और ज्यादा सुंदर बना सकते है । 

  1. Canava का डाउनलोड लिंक आपको नीचे मिल जाएगा या फिर Play Store से इस ऐप को डाउनलोड कर सकते है ।
  2. ऐप install करने के बाद all परमिशन को एलब करें उसके बाद जिस भी फोटो को साथ में जोड़ना चाहते है चयन करें ।
                      Download 

3.Photo Collage Maker से फोटो जोड़े 



यह एक बहुत ही पापुलर एप्स है किसी भी फोटो को जोड़ने के लिए इसकी पापुलैरिटी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं इस ऐप को लोगो दोबारा डाउनलोड किया गया 100 मिलियन से अधिक और 1 मिलियन इस आप का रिव्यू किया है । 

इस ऐप की सबसे बड़ी खास बात यह है इसमें आप ग्रुप के साथ फोटो को जोड़ सकते है मेरे कहने का मतलब आपके जितने भी दोस्त या फैमिली है उसे आप एक साथ जोड़ सके है । इतना ही नहीं इस ऐप की मदद से सेल्फी कैमरा, फोटो एडिटिंग भी कर सकते है । 

यदि आप इस ऐप को डाउनलोड करना चाहते है तो आप प्ले स्टोर या नीचे दिए गए लिंक की मदद से आसानी से Photo Collage Maker app को डाउनलोड कर सकते है । 

                           Download 

4. Family Dual Photo Frame से फोटो को जोड़े 



यह भी एक बढ़िया ऐप है दो फोटो जोड़ने के लिए इस ऐप के नाम से ही पता चल जाता है इस ऐप में आपको 400+ Layout , 700 से अधिक template, 3D college, 500 + emoji & stickers दिए जाते है जिससे आप अपनी फोटो को और ज्यादा सुंदर बना सकते है । 

यह ऐप हमारे लिए सबसे खास है क्योंकि इस ऐप की मदद से आसानी से किसी भी फोटो को एक दूसरे के साथ जोड़ सकते है इतना ही नहीं इस ऐप की सबसे कमाल की बात यह है सभी फ्रेम फ्री में मिलेगा । 

  1. Family Dual Photo Frame download link आपको नीचे मिल जाएगा या फिर Google Play Store से डाउनलोड कर सकते है । 
  2. इस ऐप की मदद से किसी भी फोटो को जोड़ने के लिए Image पर क्लिक करके फोटो को चयन करे । 

फोटो को चयन करने के बाद दूसरा फोटो को सिलेट करें और फिर फोटो जिस जगह पर आपको अच्छा लागत है सेट कर सकते है और फिर save करने के बाद आपके मोबाइल के गैलरी में सेव हो जाएगा । 

                  Download 

5. Photo Mix + Photo Collage 

दोस्तों यह भी ऐप काफी दिनों से धमाल मचा रहे है यदि आप फोटो जोड़ने वाला ऐप की तलाश कर रहे है तो यह ऐप आपके लिए सबसे बढ़िया है । 

यदि आप इस ऐप को डाउनलोड करना चाहते है तो इसका लिंक आपको नीचे मिल जाएगा जहां से आप डाउनलोड कर सकते है आप चाहे तो Google Play Store से भी इस ऐप को डाउनलोड कर सकते है । 

                    Download 

6. Blend Me Photo Editor से फोटो को जोड़े 

देखो दोस्तो Blend Me Photo editor एक बढ़िया ऐप है फोटो को जोड़ने के लिए इस ऐप की हेल्प से आप अपनी फोटो को किसी और के फोटो के साथ अटैच कर सकते हैं जो दिखने में बहुत सुंदर लगेगा । 

यह ऐप उन लोगों के लिए बनाया गया है जो अपना फोटो को एक दूसरे के साथ जोड़ना पसंद करते है यदि आप भी दो फोटो को एक साथ जोड़ना चाहते है तो यह ऐप आपके लिए बेहतरीन है । 

                  Download 

7. Image Cambiner से फोटो को जोड़े 

इस ऐप के नाम से ही पता चलता है यह ऐप दो फोटो जोड़ने का काम करता है इस ऐप में आपको beautiful collage, remover background, के फीचर दिए गए हैं । 

यदि आप दो फोटो को एक साथ जोड़ना चाहते है तो इस ऐप को एक बार जरूर ट्राई करें इस ऐप का डाउनलोड लिंक आपको नीचे मिल जाएगा । 

                       Download 

निष्कर्ष

इस लेख में हमने आपको दो फोटो जोड़ने वाला ऐप्स के बारे में विस्तार से बताएं है आप हमे कॉमेंट करके जरूर बताएं इनमे से आपके लिए सबसे बढ़िया कौन सा ऐप लगा । अगर आपके मेरे बताए गए ऐप अच्छा लगा है तो नीचे कमेंट में जरूर बताएं ।

FAQ

Qus . 1 फोटो जोड़ने वाला ऐप्स डाउनलोड APK सही है ?

Ans . देखो दोस्तों यदि आप Play Store के अलावा किसी थर्ड पार्टी apk से किसी भी ऐप को डाउनलोड करते है तो बिल्कुल सही नहीं हैं । हमने आपको जितने भी ऐप का नाम बताया है ये सभी ऐप आपको प्ले स्टोर पर मिल जाएगा । 

Qus .2 फोटो सेट करने वाला ऐप्स डाउनलोड कहा से करें ? 

Ans . देखो दोस्तों हमने जितने भी ऐप का नाम बताया है उन सभी ऐप का लिंक हमारे पोस्ट के अंदर मिल जाएगा जहां से आप आसानी से डाउनलोड कर सकते है । 

Qus . 3 सबसे अच्छा फोटो बनाने वाला ऐप्स कौन सा है ? 

Ans. देखो दोस्तों हमने आपको जितने भी ऐप बताया है ये सभी ऐप अच्छे है फोटो बनाने वाला लेकिन सबसे अच्छा ऐप के बारे में बोले तो PicsArt हैं क्योंकि इस ऐप का इस्तेमाल हम बहुत दिनो से कर रहा हूं और आज भी कर रहा है । 

Qus . 4 Ladki ke sath Photo jodne wala apps 

Ans . यदि आप लड़की के साथ अपना फोटो जोड़ना चाहते है तो इनमे से आप किसी भी ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं इन सभी ऐप में दो फोटो जोड़ने का ऑप्शन दिए गए है ।

कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment

×