गुरुवार, 16 मई 2024

सपने में शिवलिंग को देखना – भगवान शिव से जुड़े सपने के अर्थ

दोस्तों सपने हमे तरह - तरह के आते है लेकिन क्या आप जानते है सपने में शिवलिंग को देखना इसका क्या अर्थ होता है अगर आप नहीं जानते है तो इस लेख के साथ बने रहे आज में आपको इस सपने का असल अर्थ क्या होता है आपको बताने वाला हूं । 

shivling_ka_photo

मित्रों जैसा की आप सब जानते है जिस व्यक्ति पर भगवान शिव की कृपा होती है तो सबसे पहले उसे स्वप्न के माध्यम से भगवान शिव संकेत देते हैं कुछ सपने ऐसे होते है जो सच भी होते है और कुछ सपने ऐसे होते है जो आपको होने वाली घटनाओं से अवगत कराते है । 

जब आप किसी देवता की उपासना करते है तो आपको भगवान सबसे पहले स्वप्न के माध्यम के दर्शन देते है तो आज की इस लेख में आपको बताने जा रहा हूं की अगर भगवान शिव की कृपा आपके ऊपर है तो भगवान शिव आपको कैसे संकेत देते हैं । मेरे कहने के मतलब सपने में शिवलिंग को देखना यह संकेत कैसा माना जाता है इसके बारे में विस्तार से जानने की कोशिश करेंगे । 

सपने में शिवलिंग को देखना 

यदि आपको सपने में शिवलिंग दिखाई दे तो यह सपना शुभ माना जाता हैं यह सपना इस और संकेत करता है की आप भगवान शिव का पूजा करें आपके सभी मनोकामना पूरा हो जाएगा ।

सपने में सांप को देखना –

यदि आपको सपने में सांप दिखाई देता है यह सपना शुभ माना है यह संकेत शिव कृपा का ही है यदि आपको यह सपने बार - बार दिखाई देता है तो आप शिव जी के मंदिर में जाकर दूध अवश्य चढ़ाएं इससे आपको सभी मनोकामना पूरा हो जाएगा ।

 सपने में भगवान शिव की मूर्ति देखना –

देखे दोस्तों यदि सपने में भगवान शिव या पार्वती की मूर्ति दिखाई दे तो यह धन- लाभ की संकेत मिलती है आने वाले कुछ ही दिनों में धन की प्राप्ति होगी स्वप्न शास्त्रों के अनुसार यदि आपको सपने में भगवान शिव की मूर्ति की दर्शन दे तो यह सपना बेहद मंगलकारी स्वप्न हैं। 

सपने में महाकाल को देखना – 

स्वप्न शास्त्रों के अनुसार यदि आपको अपने में महाकाल दिखाई दे तो यह सपना बहुत ही शुभ माना जाता है यह सपना आपने आने वाले शुभ दिनों की ओर इशारा करता है । इसके अलावा सपने में महादेव को ध्यान की मुद्रा में दिखाई दे तो यह शिक्षा के क्षेत्र में सफलता की ओर इशारा करता है । 

सपने में हनुमान जी को देखना – 

यदि आपको सपने में हनुमान जी को देखते है यह सपना एक मंगलकारी और संकेत करता है इसका मतलब है की हनुमानजी की कृपा आपके ऊपर विराजमान है और आपको बहुत जल्द ही बड़ी सफलता मिलने वाली है । यदि आप किसी चीज को लेकर सफलता नहीं मिल रही है और आप सपने में हनुमान जी को देखते है तो आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होने वाली हैं । 

आपके द्वारा पूछे जाने वाले सवाल –

Qus . 1 क्या भगवान के सपने सच होते है ?

Ans . जी हां यदि आप भगवान को मानते है और हर रोज भगवान शिव जी का पूजा करते हैं और सपने में भगवान दिखाई देते हैं तो यह सपना सच माना जाता है । 

Qus . 2 सपने में शिवलिंग को देखना क्या मतलब हैं ? 

Ans . यदि आप सपने में भगवान शिवलिंग को देखते है तो यह सपना बहुत ही शुभ माना जाता है यह सपना उसी को दिखाई देता है जो हर रोज शिवलिंग का पूजा करता है या करने के बारे में सोच रहा हैं । 

Qus . 3 सपने में भगवान शिव से बात करना इसका मतलब क्या है ? 

Ans . स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में भगवान शिव से बात करते हुए देखते है तो सपना शुभ संकेत की ओर इशारा करता है । आपका जो मनोकामना पूरा नहीं हुआ है वह जल्द ही पूरा होने वाला है । 

Qus . 4 सपने में भगवान से कुछ मांगना इसका क्या मतलब है ? 

Ans . यदि आपको सपने में भगवान से कुछ मांगते हुए सपने देखते है तो इसका मतलब यह है की आपके जीवन में कई ऐसे इच्छा है जो आपको नहीं मिल रहा है और आप भगवान से प्रार्थना करते है की हमारे मन में जो इच्छा है आप पूरे करें । यदि आप सच्चे मन से भगवान की पूजा करते हैं और सपने में कुछ मांगते हुए नजर आ रहे हैं तो सपना आपका बहुत ही जल्द पूरा होने वाला है । 

निष्कर्ष – सपने में शिवलिंग को देखना 

सपने में में शिवलिंग को देखना इसके बहुत सारे अर्थ होते हैं और भगवान से जोड़ी सभी सपने शुभ माना जाता है इसलिए यदि आपको ऐसे सपने दिखाई दे तो आप किसी के साथ शेयर ना करें । 

तो दोस्तों आज की इस लेख में भगवान से जुड़ी हर एक सपना के बारे में आपको बताया जैसे की सपने में सांप को देखना , सपने में भगवान शिव की मूर्ति देखना , सपने में महाकाल को देखना ,सपने में हनुमान जी को देखना इन सभी सपने के अर्थ क्या होता है यदि आपको यह पोस्ट पसंद आता है तो आपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले । 

कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment

×