सोमवार, 30 सितंबर 2024

यूट्यूब पर सबसे ज्यादा पैसा कौन कमाता है in india 2024

दोस्तों वैसे तो YouTube से बहुत सारे लोग अच्छी खासी कमाई करता है लेकिन क्या आप जानते है यूट्यूब पर सबसे ज्यादा पैसा कौन कमाता है in india 2024 में अगर आप नहीं जानते है तो आज में आपको सबसे ज्यादा यूटयूब पैसे कमाने वाला कौन है इसके बारे में अवगत कराने वाला हूं । 


( Note) : (देखो दोस्तों यूट्यूब की कमाई फिक्स नहीं होती है समय के साथ - साथ कोई ज्यादा कमाते है और कोई कम कमाता है हम आपको अभी रिपोर्ट के मुताबिक भारत में सबसे ज्यादा यूट्यूब से कमाने वाले व्यक्ति का नाम बताने जा रहा हूं ) 

यूट्यूब पर सबसे ज्यादा पैसा कौन कमाता है in india 2024

एक रिपोर्ट के मुताबिक यूट्यूब से सबसे अधिक पैसे कमाने वाला ( गौरव चौधरी ) यानी की Technical Guruji का नाम आता है ये हर महीने $24.4k - $390.9k कमाते है अगर में इस पैसे को इंडियन रूपए में बात करें तो 1906306.25 - 29738377.50 करोड़ की कमाई करते है । 

गौरव चौधरी एक Tech YouTuber हैं और यह भारत के अजमेर राजस्थान के रहने वाला है इसकी जन्म 7 मई 1991 में हुआ है 

यूट्यूब पर सबसे ज्यादा फेमस कौन है? 

अगर में सबसे ज्यादा फेमस यूटुबर की बात करें तो T-Series का सबसे पहले नाम आता है इस चैनल पर 265 मिलियन सब्सक्राइबर्स पूरे किए है T-Series पर आपको हर भाषा के सॉन्ग मौजूद हैं ।

यूट्यूब पर सबसे ज्यादा 10 सब्सक्राइब चैनल कौन हैं 

  • टी-सीरीज़ - भारत - 265 मिलियन सब्सक्राइब पुरे किए हैं। 
  • मिस्टरबीस्ट - संयुक्त राज्य अमेरिका - इस चैनल 258 मिलियन सब्सक्राइब हैं । 
  • कोकोमेलन - संयुक्त राज्य अमेरिका - 175 मिलियन सब्सक्राइबर पूरे किए हैं । 
  • सेट इंडिया - यह भारत का चैनल है - इसने 172 मिलियन ग्राहक इकट्ठा किया है । 
  • किड्स डायना शो - यूक्रेन/संयुक्त राज्य अमेरिका - इस चैनल पर 122 मिलियन सब्सक्राइबर है ।
  • व्लाद और निकी - रूस - 117 मिलियन ग्राहक इकट्ठा किया है ।
  • नास्त्य की तरह - रूस/संयुक्त राज्य अमेरिका - 115 मिलियन सब्सक्राइबर पूरे किया है ।
  • PewDiePie - स्वीडन - 111 मिलियन ग्राहक हैं।
  •  ज़ी म्यूजिक कंपनी - यह भारत की लोकप्रिय चैनल है - इस चैनल ने 107 मिलियन ग्राहक को इकट्ठा किया है ।
  • WWE - संयुक्त राज्य अमेरिका - 101 मिलियन ग्राहक पूरे किए है । 

निष्कर्ष - यूट्यूब पर सबसे ज्यादा पैसा कौन कमाता है 

दोस्तों अगर देखा जाए तो यूट्यूब पर सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला व्यक्ति कैरीमिनाती का नाम आता है इसके चैनल पर कुल 38.4 मिलियन subscribe हैं और इसकी कुल संपत्ति यूएस$3.8 मिलियन की है वहीं टेक्निकल गुरूजी 369 करोड़ रुपये की संपत्ति बनाई है.

वहीं भारत के सबसे अधिक कमाई करने वाला यूट्यूब की बात करे तो टेक्निकल गुरूजी का सबसे पहला नाम आता है क्योंकि इसका चैनल tech से जिससे वो अच्छी कमाई करते हैं । 

कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment

×