सोमवार, 16 सितंबर 2024

2 साल पुरानी फोटो कैसे वापस लाएं? Delete photo recovery करने का तरीका

 2 साल पुरानी फोटो कैसे वापस लाएं? दोस्तों, अगर आपके मोबाइल से फोटो डिलीट हुए 2 साल हो चुका है तो आप उस फोटो को वापस लाना चाहते है तो में आपके जानकारी के लिए बताना चाहूंगा 2 साल पुरानी फोटो को आप वापस नहीं ला सकते हैं क्योंकि सभी के मोबाइल में Delete photo recovery करने सिर्फ 1 महीने का देता है ।

Delete photo recovery

यदि आपका फोटो डिलीट हुए 1 महीने से कम का समय हुआ है तो आप आसानी से recovery कर सकते है तो चलिए बिना देर किए अपने टॉपिक पर आते है ।

2 साल पुरानी फोटो कैसे वापस लाएं?

देखो दोस्तों, हमने आपको पहले ही बता दिया है की 2 साल पुरानी फोटो वापस नहीं कर सकते है और ऐसा करना पॉसिबल भी नहीं है इसलिए यदि आप गूगल पर 2 साल पुरानी फोटो कैसे वापस लाएं? सर्च कर रहे है तो आप अपना समय खराब कर रहे है । 

Delete photo recovery kaise kare 

यदि किसी कारणवश आपका फोन से फोटो डिलीट हो जाता है तो आपको घबराना नहीं है क्यूंकि आज के स्मार्टफोन में Delete photo recovery करने का ऑप्शन दिए होते है जिसकी मदद से डिलीट फोटो को वापस किया जा सकता है । 

Gallery se delete photo kaise laye 

गैलरी से डिलीट फोटो को वापस लाने के लिए आपको किसी भी प्रकार की ऐप install नहीं करना पड़ेगा बस आपको Gallery में जाना है और नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करना है ।

स्टेप : 1 सबसे पहले आपने फोन के Gallery में जाएं और 3 डॉट पर क्लिक करें । 


स्टेप : 2 अब आपके समाने बहुत सारे ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा आपको Recycle bin पर क्लिक करना हैं । 


स्टेप : 3 अब आपके फोन से जितने भी फोटो , वीडियो डिलीट हुआ है वो आपको यहां दिख जाएगा जिस भी फोटो को वापस लाना चाहते है उस पर टाइप करके रखें और फिर Restore वाला button पर क्लिक करें। 


इतना करने के बाद आपके डिलीट हुआ फोटो आपके फोन में दोबारा वापस आ जाएंगे तो दोस्तों इस तरह से डिलीट फोटो को आसानी से वापस ला सकते है । 

Conclusion – 2 साल पुरानी फोटो कैसे वापस लाएं?

दोस्तों उम्मीद करता है अब आप जान चुके होंगे 2 साल पुरानी फोटो वापस नहीं किया जा सकता है लेकिन 30 दिनों डिलीट फोटो वापस लाया जा सकता है और किस तरह से लाना है वो में आपको बताया है । 

अगर आपको लगता है 2 साल पुरानी फोटो वापस ला सकते है तो आप किसी और के साइट पर अपना समय खराब कर सकते है हम आपको यह जानकारी बहुत रिसर्च करने के बाद ही दिया है । 

तो मित्रों डिलीट फोटो वापस कैसे करें यह जानकारी आपको कैसा लगा है हमे कॉमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद … 

FAQs 


मोबाइल से डिलीट फोटो वापस लाने के लिए क्या करें?

यदि आपका फोन से कोई डाटा डिलीट हो गया जैसे की वीडियो फोटो , सॉन्ग , फाइल जैसे फाइल को रिकवर करने के लिए DiskDigger ऐप का इस्तेमाल कर सकते है या फिर आपने फोन Gallery में जाकर 3 डॉट पर क्लिक करके आसानी से डिलीट फोटो वापस कर सकते है ।

गूगल फोटोज से डिलीट फोटो कैसे वापस लाये?

चाहे आपका डाटा जहां से भी डिलीट हुआ हो आप DiskDigger ऐप की माध्यम से वापस रिकवर कर सकते है ।

डिलीट हुआ फोटो कितना दिन में वापस कर सकते है ?

डिलीट हुआ फोटो आप 30 दिन तक वापस कर सकते है अगर इससे ऊपर हो चुका है तब भी आप वापस कर सकते है लेकिन इसके लिए आपको पैसे देना होगा ।

सबसे अच्छा फोटो रिकवरी करने वाला ऐप कौन सा है ?

इंटरनेट पर आपको फोटो रिकवर करने वाला बहुत सारे ऐप मिल जाएगा लेकिन सबसे अच्छा EaseUS Mobisaver , DiskDigger ऐप है जिसका इस्तेमाल हमने खुद किया है

कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment

×