बुधवार, 25 सितंबर 2024

Aadhar card me mobile number link kaise kare | घर बैठे आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े?

दोस्तों , आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना अति आवश्यक है क्योंकि इसके बिना आप कोई भी काम नहीं कर सकते है जैसे की ऑनलाइन लोन नहीं ले सकते है , आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक नहीं करा सकते है , पीएम किसान योजना का लाभ नहीं ले सकते है , ऐसे और भी काम है जिनको आप नहीं कर सकते है । 


यदि आपके आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर लिंक नहीं है और आप आपने आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर जोड़ना चाहते है तो आज की इस पोस्ट में हम आपको Aadhar card me mobile number link kaise kare 2 आसान तरीका बताने वाला हूं । 

एक तरीका जिसमे आप घर बैठे अपने आपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करा सकते हैं , और दूसरा तरीका जिसमे आपको आधार केंद्र पर एक बार जाना होगा अपना वेरिफिकेशन करवाने के लिए यहां पर ध्यान देने वाली बात ये की आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कराने के सिर्फ़ यही दो तरीके है ।

Aadhar card me mobile number link kaise kare

घर बैठे अपना आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए आपको ippbonline.com साइट पर आना होगा इसमें आपको एक सर्विस रिक्वेस्ट form भरना होगा । इस पोर्टल पर आपको बहुत सारे सर्विस मिल जाएगी जिसको आप घर बैठे ले सकते है इसी में आपको एक ऑप्शन मिल जाएगा aadhar mobile update इससे आप घर बैठे आपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करा सकते है तो चलिए जान लेते इस फ्रॉम को कैसे भरना है । 

  • आपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए Aadhar - mobile update पर टिक करेंगे । 

  • उसके अब नीचे आप अपनी डिटेल भरना होगा जैसे की first’ Name, Last Name, mobile number, email ID, full address ( जिस एड्रेस से आप आपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कराना चाहते है इसी एड्रेस पर इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक की तरफ से एजेंट विजिट करेगा आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए ) , pincode, Post office, any specific request ( I want to update My mobile number in my aadhar card ) उसके बाद I agree पर टिक मार्क लगाएंगे उसके बाद text verification type करेंगे जो ऊपर में दिया गया है उसके बाद submit पर क्लिक करेंगे । 

इतना करने के बाद आपकी रिक्वेस्ट सबमिट हो जाएगी इसके बाद पोस्ट पेमेंट बैंक की तरफ से एक एजेंट आपके घर आएगा और आपका बायोमेट्रिक स्कैन करके वो आपके आधार कार्ड में नया मोबाइल नंबर अपडेट कर देगा । 

( नोट ) ये काफी अच्छी सर्विस है जिसे आप घर बैठे अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करा सकते है लेकिन इसके साथ प्रॉब्लम यह है की ये अभी सभी लोकेशन पर अवेलेबल नहीं है अगर आप किसी गांव में रहते है तो ये सर्विस मिलना आपको काफी मुस्किल हो सकता है तो ऐसे में आप दूसरा तरीका ट्राई कर सकते हैं ये दुसरा तरीका सभी के लिए काम करेगा । 

Aadhar card me mobile number link kaise kare Website

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए आपको UIDAI के official website UIDAI.com पर जाना होगा उसके बाद आगे का प्रक्रिया आप नीचे देख सकते हैं । 

  1. Aadhar card के official website पर जाने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार दिखाई देगा Select City/Location में आप अपना सिटी या location चयन करेंगे उसके बाद proceed to book appointment पर क्लिक करेंगे। 

  2. अब आपके सामने बहुत सारे सर्विस दिखाई देंगे आप aadhar update पर क्लिक करेंगे उसके नीचे मोबाइल नंबर और captcha code select करेंगे उसके बाद Generate OTP पर क्लिक करेंगे। 

  3. अब आपके इस नंबर पर एक ओटीपी सेंड किया जाएगा वो ओटीपी यहां डाल कर verify करेंगे। 
  4. अब आपका अपना डिटेल भरना है जैसे की aadhar number, अपना name , date of birth, document, State, city, Aadhar seva Kendra, उसके बाद next करेंगे। 
  5. अब आपके समाने अगला पेज खुल कर आ जायेंगे इसमें आप new mobile पर टिक करना है उसके बाद जो भी मोबाइल इस आधार कार्ड के साथ जोड़ना चाहते है नीचे मोबाइल नंबर टाइप करेंगे उसके बाद next करेंगे । ध्यान रहे आधार कार्ड में मोबाइल लिंक करने के लिए आपको RS . 50 charg देना होगा ।
  6. अब आप date and time चयन करना है किस टाइम और डेट पर इस आधार सेवा केंद्र पर जाना चाहते है समय को चयन करे आपको उसी समय पर इस आधार सेवा केंद्र पर विजिट करेंगे अपने बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन करने के लिए next करेंगे। 
  7. अब आपके समाने payment करने का ऑप्शन दिखाई देंगे आप Pay U पर क्लिक करके payment करेंगे। 

पेमेंट सक्सेसफुल होने के बाद application form को डाउनलोड करना है उसके बाद उस फॉर्म को आपने साथ लेकर जाना होगा आधार सेंटर पर सिर्फ आपका बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन किया जाएगा वहां पर आपसे कोई डॉक्यूमेंट या पैसे देने की जरूरत हैं हैं । 

FQA 

आधार कार्ड अपडेट मोबाइल नंबर कितने दिन में होता है ? 

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट होने में 7 दिनों का समय लगता है कई केश में 24 घंटे में आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक हो जाता हैं । 

घर बैठे आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े?

घर बैठे आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए आपको ippbonline.com के साइट पर जाना है और उसके बाद appointment book करना होता है उसके बाद आपके एड्रेस एक एजेंट विजिट करता हैं उसके बाद बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन करने के बाद आपके आधार के साथ मोबाइल नंबर जोड़ दिया जाता है । 

आधार कार्ड से मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन कैसे करें? 

आधार कार्ड में मोबाइल रजिस्ट्रेशन करने का मात्र दो तरीका जो आपको हमने बताया है इसके अलावा और कोई तरीका नहीं है जिससे आप आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करा सकते है ।

निष्कर्ष - Aadhar card me mobile number link kaise kare

सो इन दो तरीकों से अपना आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करा सकते है उम्मीद करता हूं इस पोस्ट में दी गई जानकारी से आप आपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक आसानी से कर लिया होगा अगर फिर भी आपके मन में कोई डाउट है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है ।

कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment

×