बुधवार, 4 सितंबर 2024

बिहार का भू नक्शा कैसे देखें | बिहार भू नक्शा डाउनलोड करें यहां से

दोस्तों बिहार सरकार द्वारा एक पोर्टल जारी किया गया है जहां से आप बिहार का भू नक्शा देख सकते है और इसके साथी बिहार भू नक्शा डाउनलोड भी कर सकते है । अब बिहारवासियों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है अपने जमीन से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए अब आपको दफ्तर जाने की आवश्यकता नहीं है आप घर बैठे Bihar Land Record Online portal की मदद से दाखिल , खारिज , बिहार भू नक्शा डाउनलोड से जुड़ी हर एक जानकारी प्राप्त कर सकते है । 


यदि आप बिहार से बिलॉन्ग करते हैं और आपको ये नहीं पता ( bihar bhu naksha download kaise kare ) या बिहार का भू नक्शा कैसे देखें तो आप इस पोस्ट के साथ बने रहे आज में आपको बिहार का भू नक्शा से जुड़ी हर एक जानकारी आपके साथ शेयर करने वाले है । 

बिहार का भू नक्शा देखने की प्रक्रिया बेहद ही आसान है आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके आसानी से बिहार का भू नक्शा देख सकते हैं और आप चाहे तो डाउनलोड भी कर सकते है तो चलिए आज का पोस्ट सुरु करते है।  

Bhu Naksha Bihar पोर्टल से क्या - क्या देख सकते है ? 

इस पोर्टल की मदद से घर बैठे खुद की जमीन का या किसी और की जमीन का Naksha आपने मोबाइल पर घर बैठे देख सकते है इसके अलावा इस नक्शे को प्रिंट कर सकते हैं । 

  • इस पोर्टल की मदद से बिहार भू नक्शा डाउनलोड कर सकते है । 
  • bhunaksha.bihar.gov.in पोर्टल की sahayata से घर बैठे दाखिल , खारिज करा सकते है । 

बिहार का भू नक्शा कैसे देखें

  1. बिहार का भू नक्शा देखने के लिए ऑफिशल वेबसाइट bhunaksha.bihar.gov.in पर जाना होगा ।
  2. अब इसका होम पेज कुछ इस तरह दिखाई देगा आप view map पर क्लिक करेगें । 

  3. अब यहां आपको Sub Div, Circle और Mauza को चयन करेंगे अगर आपके समाने ये वाला ऑप्शन नहीं आ रहा है तो आप कोने में 3 डॉट पर क्लिक करेंगे।

  4.  अब आपके समाने भू नक्शा ओपन हो कर आ जाएगा इस map को zoom करके अपनी जमीन की खसरा नंबर ढूंढना है और उस पर क्लिक करेंगे 

  5. अब आप लेफ्ट साइड में देख पा रहे होंगे रकवा , खेसरा नंबर , खेत चौहदी ,शो कर रहा होगा उसके ठीक नीचे LPM report पर क्लिक करेगें । 

  6. अब आपको किसी दूसरे पेज पर भेज देगा ओपन पर क्लिक करके PDF में साफ - साफ देख सकते आपकी जमीन की भू नक्शा कैसा है । 

बिहार भू नक्शा डाउनलोड कैसे करें 

यदि आप अपनी भू नक्शा डाउनलोड करना चाहते है तो इसके लिए वहीं वेबसाइट bhunaksha.bihar.gov.in पर जाना है उसके बाद ऊपर बताए गए प्रक्रिया को फॉलो करना है LPM report पर क्लिक करना है उसके बाद आपके सामने PDF file open होगा ऊपर की साइट कोने में download pdf पर क्लिक करेंगे तो आपका बिहार भू नक्शा डाउनलोड हो जाएगा जो आप किसी भी पीडीएफ में ओपन करके देख सकते है ।


(नोट ) किसी भी राज्य का भू नक्शा डाउनलोड करने का प्रक्रिया सेम है बस सभी राज्य का download portal अलग है मेरे कहने का मतलब भू नक्शा डाउनलोड वेबसाइट अलग- अलग है में आपको सभी राज्य का वेबसाइट लिंक नीचे दे रहा हूं जिसकी मदद से किसी भी राज्य का भू नक्शा डाउनलोड सकते है । 

भू नक्शा डाउनलोड rajasthan

यदि आप rajasthan से है तो आप भू नक्शा डाउनलोड करना चाहते है तो इसके लिए bhunaksha.rajasthan.gov.in के साइट पर जाएं उसके बाद Sub Div, Circle और Mauza चयन करे और फिर LPM report पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है । 

भू नक्शा डाउनलोड महाराष्ट्र

यदि आप महाराष्ट्र से बिलॉन्ग करते हैं और आप अपनी जमीन का भू नक्शा डाउनलोड करना चाहते है तो इसके लिए jeevanportal-com के पोर्टल पर जाएं और सभी डॉक्टर्स भरे और आगे बढ़े जैसा की आप ऊपर की स्टेप में देख सकते है । 

छत्तीसगढ़ भू नक्शा डाउनलोड

छत्तीसगढ़ वालो के लिए भू नक्शा डाउनलोड करने के लिए bhunaksha.cg.nic.in की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं और फिर अपना सभी डीटेल्स जैसे की Sub Div, Circle और Mauza इत्यादि . भरने के बाद LPM report पर क्लिक करेंगे तो आपका छत्तीसगढ़ भू नक्शा डाउनलोड हो जाएगा । 

निष्कर्ष 

अब भारत सरकार द्वारा सभी राज्य का भू नक्शा का रिकॉर्ड ऑनलाइन के माध्यम से अपनी जमीन का भू नक्शा डाउनलोड या देख सकते है । यदि आप दफ्तर की लाइन से छुटकारा पाना चाहते हैं और घर बैठे जमीन से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप मेरे वेबसाइट या गवर्नमेंट की ऑफिशियल पर जाकर देख सकते है । 

तो दोस्तों उम्मीद करता अब आप जान चुके होंगे की बिहार का भू नक्शा कैसे देखें | बिहार भू नक्शा डाउनलोड कैसे करे अगर आपको यह पोस्ट में कुछ सीखने को मिला है तो आपने दोस्तों के साथ शेयर करें। 


कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment

×