दोस्तों यदि आप उत्तर प्रदेश से है या किसी अन्य राज्य से है और अपना जमीन का Real time khatauni निकालना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके काम की होने वाली है आज की इस पोस्ट में Real time khatauni कैसे निकाले इसके बारे में विस्तार से जानेंगे ।
हालांकि दोस्तों बहुत से लोगों को पता है की रियल टाइम खतौनी नकल कैसे निकालते है लेकिन बहुत से लोग इसके बारे में नहीं जानते है आखिर में हम आपने मोबाइल से रियल टाइम खतौनी कैसे देखें ?
Real Time Khatauni Uttar Pradesh
अगर आप Real Time Khatauni Uttar Pradesh का देखना चाहते है तो इसके लिए आपको upbhulekh.gov.in के वेबसाइट पर जाना होगा आगे का प्रक्रिया नीचे दिया गया है ।
- सबसे पहले यूपी सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट https://upbhulekh.gov.in/ पर क्लिक करेंगे ।
- जैसे ही आप इस साइट पर विजिट करेंगे तो आपके समाने टाइम खतौनी की नक़ल देखें का एक ऑप्शन दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक करेंगे।
- अब आपके समाने एक Captcha code टाइप करने का ऑप्शन दिखाई देगा ऊपर में जो लिखा है नीचे टाइप करके submit करेंगे।
- अब आपके समाने एक नया पेज ओपन होगा यहां अपना गांव/ शहर / तहसील / जिला चयन करें जैसा की आप नीचे में देख पा रहे है ।
- अब आपको गाटा संख्या टाइप करना है अगर आपको पता नहीं है तो आप खोज पर क्लिक करके पता कर सकते है उसके उदाहरण देखने पर क्लिक करें।
- इतना करने के बाद Real time khatauni का पेज खुल कर आपके समाने आ जाएगा। आप चाहे तो इस अपने मोबाइल में सेव करके रख सकते है प्रिंट करा सकते है ।
Real time khatauni kaise nikale
देखो दोस्तों यूपी से आप जिस भी गांव या जिला से हो Real time khatauni निकालने के लिए मात्र एक वेबसाइट है जिसका नीचे नीचे मिल जाएगा
इस साइट पर जाने के बाद खतौनी की नक़ल देखें पर क्लिक करेंगे उसके बाद गांव/ शहर / तहसील / जिला चयन करेंगे और फिर गाटा संख्या टाइप करके Real time khatauni देख सकते हैं ।
निष्कर्ष – Real time khatauni
तो दोस्तों इस तरह से आप Real time khatauni का पर लगा सकते है हम उम्मीद करता हूं अब आप इस वेबसाइट के हेल्प अपना रियल टाइम खतौनी का पता लगा लिया होगा । अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो आपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले ।
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment