airtel ka number kaise nikale : दोस्तों आज के समय में सिम नंबर भूलना आम सी बात हो गया है क्योंकि अभी के समय में हर व्यक्ति के पास 2 , 4 सिम जरूर होता है ऐसे में सिम का नंबर याद रख पाना मुश्किल हो जाता है ऐसे में जब कभी नंबर देने की जरूरत होता हैं तो हम नहीं दे पाते हैं ।
अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है आज में आपको एक ऐसा USSD code देने वाले है जिससे आप एक क्लिक में एयरटेल का नंबर पता कर सकते है चाहे आपके सिम पर रिचार्ज हो या फिर नहीं तभी आप आसानी से इस कोड के जरिए से अपना सिम का नंबर निकाल सकते हैं ।
airtel ka number kaise nikale
वास्तव में मोबाइल नंबर की जरूर तब होती है जब आप किस मोबाइल पर Recharge नहीं होता है या फिर किसी दूसरे को अपना नंबर देना होता है उस समय नंबर याद नहीं रहता है ऐसे में आज का हमारे यह ट्रिक हमेशा आपको काम आएगा ।
Airtel का नंबर कैसे निकालें जानें 5 आसान तरीके
- USSD Code की मदद से
- Customer Care पर कॉल करके
- Airtel Thanks app की जरिए से
- अपने मोबाइल की मदद से
- किसी को कॉल करके
Airtel ka number kaise nikale code 2024
अगर आप अपना मोबाइल भूल गए है और आपके सिम पर रिचार्ज नहीं है तो ट्रिक आपके लिए सबसे खास होने वाली है क्योंकि अपना एयरटेल सिम का नंबर चेक करने के लिए सिर्फ़ एक कोड की जरूरत होता है यह कोड आपको नीचे मिल जाएगा ।
- *282#
- *121*9#
- *121*1#
ये 3 USSD Code की मदद से किसी भी राज्य का एयरटेल का सिम नंबर निकाल सकते हैं अगर पहला वाला कोड आपके एरिया में काम नहीं कर रहा तो आप दूसरा वाला ट्राई करें या फिर लास्ट वाला कोड ट्राई करें ।
Customer Care se airtel ka number kaise nikale
- Airtel का नंबर पता करने के लिए 198 / 121 पर कॉल करें।
- अपना भाषा चयन करें ।
- प्रीपेड जानकारी के लिए 1 दबाए ।
- अब आपको बोला जाएगा अपना सिम नंबर जानने के लिए 3 दबाएं ।
- इतना करने के बाद एयरटेल कस्टमर केयर की और से आपके सिम का नंबर बता देगा जिनको आप नोट कर सकते हैं ।
Airtel Thanks app से अपना एयरटेल का नंबर निकाले?
अगर आपके मोबाइल में डाटा पैक है तो आप Airtel Thanks का इस्तेमाल करके अपना सिम का नंबर पता कर सकते है ।
- सबसे पहले एयरटेल थैंक्स एप्स को ओपन करें और फिर services पर क्लिक करेंगे ।
- अब यहां अपना नंबर के साथ - साथ डाटा की जानकारी जैसे की आपका recharge कब खत्म होने वाला है अभी आपका डाटा कितना बचा है ये सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है ।
Airtel ka number kaise nikale mobile se
हर एक स्मार्टफोन में sim manager का एक setting होता है जिसकी मदद से सिम का नंबर निकाला जा सकता है ।
- सबसे पहले अपने मोबाइल के setting में जाएं फिर connection पर क्लिक करें।
- अब आप sim manager पर क्लिक करेगें।
- अब आप ऊपर की साइट आपके सिम का नंबर दिख जाएगा ।
- इस setting की मदद से किसी भी कंपनी का सिम नंबर निकाल सकते हैं ।
कॉल करके एयरटेल का सिम नंबर निकाल सकते है ?
अगर आपके सिम पर रिचार्ज है तो आप आसानी से सिम नंबर पता कर सकते है इसके लिए किसी दूसरे के नंबर पर कॉल लगाना है उसके बाद आपके मोबाइल नंबर उस व्यकि के पास चला जाएगा जिसको आप आसानी से ले सकते है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment