self check kaise bhare :- बैंक से पैसे निकालने के काफी तरीके होते हैं उसी में से एक होता है self check काफी सारे लोग सेल्फ चेक भरना नहीं जानते है या फिर सेल्फ चेक भरते समय ऐसे गलती कोई मिस्टेक कर देते हैं। जिससे उसका चेक कैंसिल हो जाता है या फिर बैंक से पैसे नहीं निकाल पाते है ।
सो आज की इस लेख में स्टेप बाय स्टेप बताने वाला हुं की आप self check kaise भरना चाहिए और सेल्फ चेक से आप कितना पैसे निकाल सकते है तो चलिए बिना समय गंवाए आपने पोस्ट पर आते है ।
self check क्या होता हैं ?
सेल्फ चेक और नॉर्मल चेक दोनों एक तरह के चेक होते हैं आप दोनो से पैसे निकाल सकते है लेकिन self check की मदद से नगदी पैसे निकाल सकते है वहीं नॉर्मल चेक से आप नगदी पैसे नहीं निकाल सकते हैं इस चेक से आप किसी दूसरे व्यक्ति के नाम पर बनाना होता है । उसके बाद चेक क्लियर होने के बाद उसके खाते में पैसे ट्रांसफर हो जाता है ।
वहीं नॉर्मल चेक से आप बैंक से पैसे नहीं निकाल सकते हैं बल्कि खाते में ट्रांसफर करवा सकते हैं तो चलिए अब ये भी जान लेते है सेल्फ चेक कैसे भरा जाता है और किन-किन बातों को ध्यान में रखते हुए चेक को भरना है ।
self check kaise bhare
अपने बैंक से पैसे निकालने के लिए ज्यादातर लोग सेल्फ चेक का ही इस्तेमाल करतें है क्योंकि चेक से एक बार में एक बड़ा अमाउंट निकाला जा सकता है । लेकिन काफी सारे लोग ऐसे है जिन्हें चेक इस्तेमाल करना नहीं आता है उन्हें नहीं पता होता है की चेक से पैसे कैसे निकाले जाते है सो आज की इस पोस्ट हम आपको बताने वाला हूं self check kaise bhare और आप चेक से पैसे कैसे निकाले ।
self check kaise bhare in Hindi
सेल्फ चेक भरने लिए सबसे पहले चेक आपने साथ रखे और नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।
- सबसे ऊपर की साइट अपना डेट भरें जैसे की आपको आज की डेट में पैसे निकालना है तो आज की तारीख भरे।
- Pay : के सामने self लिखेंगे उसके आगे एक लाइन खींचने है जैसा की आप image में देख पा रहे होंगे ।
- Rupees : में आप जितना पैसे बैंक से निकालना चाहते है जैसे की मुझे 50,00 हजार निकालना है तो में ( Fifty Thousand only) आप चाहे तो हिंदी में भी लिख सकते हैं ।
- ₹ : के ऑप्शन में आप वहीं amount डालना है जो आपने ऊपर में word में डाला था 50,000 ।
- लास्ट में जहां आपका नाम या सिग्नेचर लिखा हुआ है उसके ऊपर signature करना हैं ।
- चेक के बैक साइड में आप दो सिग्नेचर कर लेने है ताकि बैंक वाला अच्छी तरीके से आपके सिग्नेचर को मिल सके ।
तो दोस्तों इस तरह से किसी भी बैंक का self check भर सकते हैं सभी बैंक के self check भरने के तरीके सेम हैं और चेक भी सेम होता है ।
सेल्फ चेक से पैसे कैसे निकाले - Self check se paise kaise nikale
सेल्फ चेक सही से भरने के बाद बैंक जाना है और जा करके इस चेक को मैनेजर को दे देना है कैश काउंटर पर वहां पर आपको पैसे मिल जाएंगे। इसके लिए आपको कोई आईडी प्रूफ , या कोई फॉर्म भरने की जरूरत नहीं हैं ।
अगर आपका किसी गांव में बैंक है और आप सेल्फ चेक से पैसे निकालने जा रहे हैं तो आपने पास 🆔 🪪 जैसे aadhar, Pan card साथ में लेकर जरूर जाएं । क्योंकि बैंक वाले आपसे मांग सकता है वहीं यदि आप सिटी में रहते है तो इसकी कोई जरूर नहीं हैं ।
Conclusion
तो दोस्तों इस तरह से आप self check भर कर बैंक से पैसे निकाल सकते है उम्मीद करता हूं self check kaise bhare इसके बारे में आपको जानकारी मिल गया होगा अगर आपको सेल्फ चेक भरने में कोई समस्या आ रही है तो आप हमे नीचे कमेंट करके पूछ सकते है ।
FAQ
Qus . 1 सेल्फ चेक कैसे भरें?
Ans . सेल्फ चेक भरने के लिए सबसे पहले date डाले उसके pay के सामने self लिखना है और फिर जितना पैसे निकालना चाहते है भरे उसके बाद नीचे की साइट जहां Name और signature लिखा है वहां पर सिग्नेचर करके बैंक में जमा कर देना है ।
Qus. 2 एक लाख का चेक कैसे भरें?
Ans . एक लाख का चेक भरने के लिए Rupees के समाने एक लाख मात्र लिखना है या फिर English में ( one lakh only ) लिख कर बैंक में जमा कर देना है ।
Qus . 3 एसबीआई बैंक का चेक कैसे भरें?
Ans . ऊपर बताए गए स्टेप की मदद से किसी भी बैंक का चेक भर सकते है हमने आपको पूरी विस्तार से बताया है कि sbi check kaise bhare .
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment