रविवार, 6 अक्तूबर 2024

google pay से लोन कैसे ले सबसे आसान तरीका 2024

दोस्तों , अभी के समय में लोन प्रोवाइड करवाने वाली बहुत सारी कंपनी है जिससे आप घर बैठे पर्सनल लोन ले सकते है लेकिन इसके लिए आपके सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए और आपके पास सारी डॉक्यूमेंट होना चाहिए । वहीं अगर आप Google pay से लॉन लेते है तो आपके पास सिर्फ़ pan card और Aadhar card की जरुरत होता है । 

google pay से लोन कैसे ले

गूगल पे से आप 5 लाख रुपए तक की लोन ले सकते है Google pay से लोन लेने से पहले में आपके जानकारी के लिए बता दूं इस ऐप से लोन लेने के लिए आपको कम से कम 3 साल पुराना कस्टमर होना चाहिए । मेरे कहने का मतलब यदि आप 3 साल या उससे ज्यादा गूगल पे यूज कर रहे है और आप लेन- देन अच्छी कर रहे है तो आपको तुरंत लोन मिल जाएगा । वहीं यदि आप 1 साल या इससे कम दिनों से गूगल पे यूज कर रहे है और आप ज्यादा पैसे की लेन- देन कर रहे है तभी आपको लोन मिल सकता है । 

Google Pay से कितना लोन ले सकते हैं ? 

गूगल पे हमे सिबिल स्कोर पर पैसे देते है अगर आपका cibil score 700 अधिक है तो आपको 10,000 से 5 लाख तक की लोन मिल सकता है वहीं अगर आपका सिबिल स्कोर इससे कम है तो आपको 1 हजार से 50,000 हजार रुपए तक की राशि मिल सकता है । 

Google Pay loan interest Rate क्या है ? 

अगर हम गूगल पे पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट की बात करें तो सभी से अगल - अगल interest Rate लेते है जिसका cibil score अच्छी होती है उसको 14% से 20% चार्ज करती है वहीं जिसका खराब सिबिल स्कोर रहता है उससे 14% से 36 % तक की लेती है । 

(Note) किसी भी ऐप से पर्सनल लोन लेने से पहले में आपको बताना चाहूंगा की ये सभी ऐप बैंक के तुलना में सबसे अधिक interest Rate लेता है । अगर आपको लोन की जरुरत है तो आप बैंक से ही ले अगर आपको वहां नहीं मिलता है तो आप google pay पर्सनल लोन ले । 

google pay loan kaise milta hai

देखो दोस्तों, गूगल पे हमे लोन प्रोवाइड नहीं करता है बल्कि DMI finance हमे लोन देती है यह एक बहुत बड़ी कंपनी है और यह आरबीआई से जुड़ी है तो हम यह कह सकते है इससे लोन लेने से मुझे कोई खतरा नहीं हैं अगर आप इस ऐप से लोन लेना चाहते है तो आप ले सकते है । 

गूगल पे से लोन लेने के लिए दस्तावेज 

गूगल पे से लोन लेने के लिए आपको 5 चीजों की जरूरत होगा जो आप नीचे की साइट देख सकते है । अगर आपके पास यह पांच चीज है तो आप आसानी से लॉन ले सकते है । 

  • Google Pay 
  • Aadhar card 
  • Pan card 
  • Mobile number 
  • Email ID 

google pay se loan kaise le - गूगल पे से लोन कैसे ले 

गूगल पे से लोन लेने की प्रक्रिया बहुत सरल है बस आप नीचे दिए गए सभी स्टेप को ध्यान से फॉलो करना हैं । 

  • सबसे पहले Google pay install करे अगर आपके फोन में पहले से है तो आप Update कर लीजिए ।
  •  अब सबसे नीचे Get a loan पर क्लिक करेंगे अगर आपके कैश में ये ऑप्शन नहीं आ रहा रहा है तो आपको लोन नहीं मिलेगा आपको कुछ दिन वेट करना है । 
  • अब आपके समाने instent loan of up to 9 lakh तक लोन लेने की ऑप्शन दिखाई देगा उसके नीचे apply now पर क्लिक करेंगे। 
  • उसके बाद आपके email ID or Mobile नंबर दिखाई देगा अगर आप चेंज करना चाहते है तो आप चेंज भी कर सकते है अगर आप वहीं मोबाइल नंबर और ईमेल रखना चाहते है तो continue पर क्लिक करेंगे। 
  • अब आपके एरिया का पिन कोड पूछा जाएगा उसका बाद next करेंगे। 
  • अब आपके पैन कार्ड में जो भी नाम है Full name type करेंगे उसके बाद पैन कार्ड नंबर टाइप करेंगे और next करेंगे। 
  • Choose your employees types : में दो ऑप्शन दिखाई देंगे salarie और self employed आप जो भी है चयन करेंगे और फिर next करेंगे। 
  • Enter your monthly income: में आप महीने का कितना कमाई करते है चयन करेंगे उसके बाद next करेंगे। 
  • Choose gender: आप क्या है महिला या पुरुष चयन करेंगे उसके बाद next करेंगे। 
  • अब आपका डेट ऑफ बर्थ टाइप करने को बोला जाएगा उसके बाद next करेंगे। 
  • Add current home address : में आप अभी कहां रहा रहे है वो टाइप करेंगे अगर आप पैन कार्ड के पता पर रहते है तो आपको कुछ नही करना है बस टर्म एंड कंडीशन को ठीक करना है उसके बाद next करेंगे। उसी बाद उस एड्रेस पर कितने समय से रहे हैं वो चयन करेंगे । 
  • अब आपको कितना तक की लोन मिलेगा वो आपको दिखा दिया जाएगा अगर आप इससे कम का लोन लेना चाहते है तो आप कम भी कर सकते है उसके जस्ट नीचे आपका emi कितना आएगा वो भी आपको बता दिया जायेगा उसके बाद continue पर क्लिक करेगें। 
  • अब आप सभी terms and conditions को सही से पढ़ कर टीक करेंगे फिर accept and continue पर क्लिक करेंगे। 
  • अब आपको 90 सेकेंड रुकना है उसके बाद आपको फाइनल लोन अमाउंट कितना मिलेगा वो आपको बता दिया जाएगा । 
  • अब आप अपना बैंक स्टेटमेंट डालना होता है उसके बाद आपको कितना का लोन मिलेगा वो आपको बता देगा ।

इतना सब कुछ करने के बाद आपको Google pay की और से लोन मिल जाएगा । अगर आपको ऊपर बताए गए स्टेप में कहीं दिक्कत आई हो या समझने में प्रॉब्लम हुई हो तो आप नीचे दिए गए वीडियो को देख सकते है ।  


निष्कर्ष – गूगल पे से लोन कैसे ले ? 

गूगल पे के अलावा और भी ऐप से आप लोन ले सकते हैं जैसे की money view, kisst , Navi, kredit bee, Bajaj finance, trueblance , इत्यादि. ये अभी ऐप RBI गाइडलाइन को फॉलो करता है तो दोस्तों उम्मीद करता हूं Google pay se loan kaise le यह प्रक्रिया आपने जान लिया होगा आशा करता हूं इस लेख की मदद से आप लोन ले लिया होगा अगर आपको लोन लेने में कोई समस्या आया हो तो आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते हैं । 

कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment

×