अचानक बीपी लो क्यों होता है ? : लो ब्लड प्रेशर या कहीं निम्न रक्तचाप को मेडिकल की भाषा में हाइपरटेंशन कहा जाता है। अगर किसी व्यक्ति के ब्लड प्रेशर की रेटिंग 90 से 60 से भी कम हो जाती है तो वो लो बीपी (BP ) वाले लोगो की श्रेणी में आ जाता है। लो बीपी के कई कारण हो सकते है जैसे शरीर में पानी की कमी, दवाई का बुरा असर, सर्जरी या गंभीर चोट के कारण।
ऐसे में ज्यादातर देखा गया है कि लोगों का अचानक बुखार के समय बी पी लो हो जाता है। अब इसके पीछे की वजह क्या है? चलिए आज की पोस्ट में जानते हैं नमस्कार मैं हूँ आप सभी के साथ प्रदीप सबसे पहले जानते हैं कि लो बीपी के लक्षण क्या होते हैं।
- ब्लड प्रेशर कम होने की सिचुएशन में चक्कर आना सबसे सामान्य लक्षण है।
- लो ब्लड प्रेशर के कारण मस्तिष्क को पर्याप्त रक्त नहीं मिलता जिसके कारण इंसान को चक्कर आ सकता है।
- कम ब्लड प्रेशर के कारण थकान और कमजोरी आना भी एक सामान्य लक्षण है। ऐसा होने के पीछे का कारण है शरीर के अंगों तक पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन और आवश्यक पोषक तत्वों का ना पहुंचना।
- वही लो ब्लड प्रेशर के पेशेंट में अक्सर कम भूख लगने की शिकायत देखी गई है। ऐसा होने के पीछे का कारण है कम रक्त प्रवाह का पाचन तंत्र को कमजोर कर देना लो।
- लो ब्लड प्रेशर के कारण मथली और उल्टी का आना इसका सामान्य लक्षण है। हालांकि ये सिचुएशन अधिक गंभीर मामलों में देखी जाती है।
- लोब्लड प्रेशर के कारण ठंडा पसीना आता है। ऐसा होता है क्योंकि कम रक्त के बहाव के कारण शरीर अपना सामान्य तापमान बनाए रखने में सक्षम नहीं हो पाता।
अब आखिर जानते हैं कि अचानक बीपी लो क्यों होता है ? इसका क्या कारण है और इससे कैसे बचें ।
अचानक बीपी लो क्यों होता है ?
- अगर शरीर को पर्याप्त पानी ना मिले तो शरीर में पानी की कमी होती है जिसकी वजह से ब्लड प्रेशर कम होने लगता है।
- ज्यादा खून बहने के कारण भी शरीर में रक्त का बहाव कम हो जाता है, जिसके कारण लोह ब्लड प्रेशर की समस्या बढ़ जाती है।
- कुछ दवाई जैसे एंटी डिस्परेंट जिसके कारण बी पी लो हो सकता है ।
- वही जैसे कुछ एलर्जी प्रतिक्रियाएं होती है जिसके कारण ब्लड प्रेशर में अचानक से गिरावट आती है।
- कई बार ऐसा होता है की प्रेगनेंसी के कारण महिला का बीपी लो हो जाता है हालांकि इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है लेकिन प्रेगनेंसी में बीपी लो होने के कई मामले सामने आए हैं ।
बीपी लो होने पर क्या करे घरेलू उपचार
वहीं अगर अचानक से आपका बीपी लो हो जाता है तो कोशिश करिए की नमक वाला पानी चुकंदर का रस , और नारियल पानी का सेवन करें । साथी अपनी आहार को चेंज करें जिससे आपकी बीपी लो होने की परेशानी ना हो । फिलहाल आज के इस पोस्ट में इतना ही इसी तरह की जानकारी पाने के लिए आप जुड़े रहिए हमारे साथ तब तक के लिए नमस्कार ।
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment