रविवार, 20 अक्टूबर 2024

सीसीसी क्या हैं ? ccc ka full form | सीसीसी कोर्स के फायदे ,योग्यता, फीस, की पूरी जानकारी

CCC Computer Course करके कंप्यूटर की काफ़ी नॉलेज हो जाती है और अगर वैल्यू की बात करें तो इस कोर्स को करने के लिए आपको बहुत ज्यादा वैल्यू है ccc कोर्स करने के बाद किसी भी सरकारी या प्राइवेट जॉब में लगा सकते है । इन फैक्ट बहुत सारी सरकारी जॉब ऐसी है जिसमें ccc कोर्स मैंडेटरी है यदि आपके पास CCC का सर्टिफिकेट नहीं होगा तो आप उस जॉब को नहीं कर सकते है इसलिए जब भी आपको मौका मिल इस तो इस कोर्स को कर लेना चाहिए । 


आज की इस लेख में सीसीसी से जुड़ी हर एक जानकारी आपको देने वाला हूं जैसे CCC क्या है इस कोर्स को कैसे करें CCC Course करने के लिए कितना पैसा लगता है और इस कोर्स को कहां से कर सकते हैं से संबंधित हर एक जानकारी इस लेख में मिलने वाला हैं । 

ccc ka full form 

सीसीसी का फुल फॉर्म : course on computer concepts ( कंप्यूटर अवधारणा पर पाठ्यक्रम ) 

सीसीसी कोर्स क्या होता हैं ? 

यह एक कंप्यूटर कोर्स है जिसको एक सरकारी संस्था के द्वारा चलाया जाता है जिसका नाम है NIELIT है यानि national institute of electronics & information technology ) यानी इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी के राष्ट्रीय संस्था है । 

सीसीसी कोर्स के फायदे ? 

सीसीसी कोर्स को करने से आपको सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि आपको कंप्यूटर की बेसिक चीजों के बारे में जानकारी मिलती है जैसे कि painting इंटरनेट चलाना , online work, ms office को चलाना इत्यादि । 

CCC कोर्स करने के लिए शैक्षिक योग्यता क्या होनी चाहिए ? 

सीसीसी कोर्स की परीक्षा के लिए कोई भी योग्यता तय नहीं की गई है और ना कोई उम्र सीमा तय की गई है कोई भी व्यक्ति इस कोर्स कर सकता है और आप इस कोर्स को जितना बार करना चाहे कर सकते है । यदि आप CCC कोर्स पहली बार करते है और आपको समझ नहीं आता है तो आप इस परीक्षा को दोबारा दे सकते हैं CCC course की परीक्षा महीने कराई जाती है । 

CCC course की Fees क्या है ? 

इस कोर्स को करने के लिए आपको ज्यादा लागत नहीं लगेगा इस परीक्षा को सिर्फ एक किताब के जरिया तैयारी किया जा सकता है । इस एग्जाम की एप्लीकेशन फीस Rs . 500 + GST चार्ज आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन ( क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग ) या UPI के माध्यम से कर सकते है । 

CCC कोर्स का Syllabus क्या है ? 

कंप्यूटर का परिचय , ऑपरेटिंग सिस्टम , MS word, MS Excel, ms office, MS power point, computer communication and internet and basic finance terms . 

CCC की परीक्षा कैसे और कहां दी जाती है ? 

इस एग्जाम के लिए जब आप अपना एडमिट कार्ड लेकर अपना केंद्र पर जाएंगे तब वहां पर आपको एक कंप्यूटर दिया जाता है । Exam portal खुला होगा जिसमें आपको roll no. दर्ज करके परीक्षा शुरू करनी होगी या फिर www.nielit.gov.in के वेबसाइट पर जाकर अपना परीक्षा दे सकते हैं । 

CCC की परीक्षा में कितने प्रश्न पूछे जाते हैं ? 

इस परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं जो कल 100 अंक के होते हैं और परीक्षा की अवधि 90 मिनट होता है और गलत प्रश्न के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है । 

CCC का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म ऐसे भरें 

ट्रिपल सी ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे बेस्ट सेवा केंद्र या साइबर कैफे हैं लेकिन आपके एरिया में यह सुविधा नहीं है तो आप ऑनलाइन के माध्यम से इस फॉर्म को आवेदन कर सकते हैं । 

  • सबसे पहले https://student.nielit.gov.in के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा यहां से आप ट्रिपल सी के ऑनलाइन आवेदन कर सकते है अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं , रिजल्ट देख सकते हैं । 

  • वेबसाइट पर जाने के बाद online apply पर क्लिक करना होगा उसके बाद Course on Computer Concepts (CCC) को select करेंगे । 

  • अब आपके समाने Examination Application Form ओपन हो जाएगा नीचे की साइट Declaration पर टिक करेंगे उसके बाद I agree accept पर क्लिक करेंगे। 

  • अब आपके समाने पूरा फॉर्म आ जाएगा इस फॉर्म को आपको पूरा करना होगा । जैसे कि अपना नाम , पिता का नाम , जेंडर , डेट ऑफ बर्थ, कैटिगरी , ऑक्यूपेशन , मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी, अपना पूरी पता ऐड करना है , पिन कोड, एजुकेशन , फोटो इत्यादि. चीजें डाल कर अपलोड कर देना है । 


  • लास्ट स्टेप में आपको 599 रुपए जमा होता है उसके बाद आपको कुछ नहीं करना होता है आपका एडमिशन हो जाता है उसके बाद आपको एग्जाम की तैयारी करनी होती है । 

निष्कर्ष 

कुल मिलाकर देखा जाए तो CCC Computer Course एक बहुत ही सिंपल कोर्स होता है जो हर हर व्यक्ति किसी भी टाइम पर दे सकता है इस कोर्स को करने के सबसे बड़ा फायदा है कि आपको कंप्यूटर के बारे में महत्वपूर्ण ज्ञान प्राप्त होता है. जो आपको भविष्य में काम आने वाला है । तो दोस्तों अब आप समझ गए होंगे सीसीसी क्या हैं और कैसे करें उम्मीद करता हूं इस लेख में बताई गई जानकारी आपको बेहद पसंद आया होगा । 


कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment